सेहत

World Hepatitis Day: लिवर को खोखला कर देता है हेपेटाइटिस संक्रमण, कैंसर की बन सकता है वजह, 5 तरीकों से करें बचाव


हाइलाइट्स

हेपेटाइटिस संक्रमण की वजह से लिवर कैंसर जैसी कंडीशन पैदा हो सकती है.
लिवर को हेपेटाइटिस से बचाने के लिए सभी को वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए.

Hepatitis Infection & Liver Health: लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. लिवर को शरीर का पावर हाउस भी कहा जा सकता है. यह जरूरी डाइजेस्टिव जूस प्रोड्यूस करता है, जिससे शरीर फिट और तंदुरुस्त रहता है. लिवर में कई तरह के इंफेक्शन भी हो जाते हैं, जो लोगों की मौत की वजह बन सकते हैं. हेपेटाइटिस भी लिवर से जुड़ा एक वायरल इंफेक्शन है. इसकी वजह से लिवर पर सूजन आ जाती है, जिससे लिवर की कार्य क्षमता कम हो जाती है. इसका सही समय पर इलाज न कराया जाए, तो यह लिवर कैंसर, लिवर सिरोरिस और लिवर फेलियर की वजह बन सकता है. हेपेटाइटिस की वजह से हर साल लाखों लोग मौत का शिकार हो जाते हैं. हेपेटाइटिस इंफेक्शन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है. आज डॉक्टर से जानेंगे कि हेपेटाइटिस की वजह क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल की प्रिवेंटिव हेल्थ एंंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत के अनुसार हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ा एक वायरल इंफेक्शन है. यह लिवर में इंफ्लेमेशन की वजह बन जाता है और इससे लिवर की फंक्शनिंग बिगड़ जाती है. हेपेटाइटिस संक्रमण कई तरह का होता है, लेकिन हेपेटाइटिस A, हेपेटाइटिस B और हेपेटाइटिस C की चपेट में सबसे ज्यादा लोग आते हैं. इन सभी संक्रमण के लक्षण कॉमन होते हैं और सही समय पर इसका इलाज कराना बेहद जरूरी होता है. इन तीनों ही कंडीशन में मरीज का इलाज न कराया जाए, तो लिवर फेलियर या लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. इसके अलावा अल्कोहल का ज्यादा सेवन करने से भी लिवर में हेपेटाइटिस इंफेक्शन हो सकता है. सभी उम्र के लोग हेपेटाइटिस का शिकार हो सकते हैं. लिवर की हेल्थ को बेहतर बनाए रखने के लिए हेपेटाइटिस से बचना बेहद जरूरी है.

किन वजहों से हो सकता है हेपेटाइटिस इंफेक्शन?

डॉक्टर के मुताबिक हेपेटाइटिस की कई वजह हो सकती हैं. आमतौर पर हेपेटाइटिस A दूषित खाना और गंदा पानी पीने की वजह से हो सकता है. जंक फूड्स और अनहेल्दी खान-पान भी इसकी प्रमुख वजह है. हर साल बड़ी तादाद में लोग इसका शिकार होते हैं. हेपेटाइटिस B और हेपेटाइटिस C की वजहों की बात करें, तो ये दोनों संक्रमण ब्लड ट्रांसफ्यूजन, नीडल इंजरी, बॉडी फ्लूड्स और असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से हो सकता है. ये दोनों संक्रमण काफी खतरनाक होते हैं और कई बार प्रेग्नेंसी में मां से बच्चे में पहुंच सकते हैं. इसके अलावा शराब का ज्यादा सेवन करने वाले लोग जिस हेपेटाइटिस का शिकार होते हैं, उसे अल्कोहॉलिक हेपेटाइटिस कहा जाता है. लंबे समय तक हेपेटाइटिस का इलाज न कराया जाए, तो लिवर की डाइजेस्टिव जूस प्रोड्यूस करने की क्षमता घट जाती है. ऐसे में शरीर का पूरा सिस्टम बिगड़ जाता है. इससे लिवर सिरोसिस, लिवर कैंसर का खतरा भी पैदा हो जाता है. हेपेटाइटिस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें- यूरिक एसिड के मरीजों के लिए जहर बन सकते हैं 3 फूड्स, तुरंत बना लें दूरी, वरना बन जाएंगे किडनी के मरीज

बेहद कॉमन होते हैं हेपेटाइटिस के लक्षण

डॉक्टर की मानें तो हेपेटाइटिस संक्रमण के कई लक्षण नजर आते हैं, लेकिन ये बेहद कॉमन होते हैं. ऐसे में इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर जांच करानी चाहिए. अगर किसी व्यक्ति की आंखों में पीलापन, पेट में तेज दर्द, उल्टी या सूजन, अत्यधिक थकान, भूख न लगना, वजन कम हो जाना और अत्यधिक मोटापा जैसे लक्षण दिखें, तो सावधान होने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- हाई कोलेस्ट्रॉल का बैंड बजा देगी यह लाल सब्जी, जूस पीने से होगा फायदा, सलाद बनाकर खाना भी लाभकारी

इन 5 तरीकों से लिवर का करें बचाव

– हेपेटाइटिस से बचने का सबसे कारगर तरीका वैक्सीन है. आप डॉक्टर की सलाह लेकर हेपेटाइटिस की वैक्सीन जरूर लगवा लें.
– यूज्ड सिरिंज का इस्तेमाल भूलकर भी न करें. इससे संक्रमण फैल सकता है. ब्लड चढ़वाने से पहले उसकी जरूरी स्क्रीनिंग करा लें.
– असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं और बॉडी फ्लूड्स के संपर्क में आने से बचें. ऐसा करने से आप हेपेटाइटिस से बचाव कर सकते हैं.
– शराब का ज्यादा सेवन न करें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं. अच्छी लाइफस्टाइल से लिवर को हेपेटाइटिस से बचाया जा सकता है.
– जंक फूड्स और अनहेल्दी डाइट को अवॉइड करें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सलाह लें.

Tags: Health, Hepatitis C, Lifestyle, Trending news



Source link

Related posts
सेहत

Benefits of not drinking tea | चाय नहीं पीने के फायदे भी जान लीजिए, आदत बन चुकी है तो महीने भर परहेज़ करके आज़मा कर देख लें

सीमा कुमारी नई दिल्ली: अक्सर लोगों क…
Read more
सेहत

बाहर निकले पेट को करना है अंदर? सुबह उठते ही बिस्तर पर करें 3 एक्‍सरसाइज, Belly Fat हो जाएगा कम

हाइलाइट्स सुबह सुबह उठकर आप लेग रेज…
Read more
सेहत

रोज अंजीर खाने से मिलते हैं 5 जबरदस्‍त फायदे, कई जानलेवा बीमारियां रहती हैं दूर, वजन घटाने के भी आती है काम

01 Anjeer Khane Ke Fayde: फिग यानी कि अंजीर एक ऐसा फल…
Read more