अंतर्राष्ट्रीय

WHO ने चीन को लगाई फटकार, कहा- कोरोना के नियमित व सटीक आंकड़े करे साझा

इंटरनेशनल  चीन की ओर से ‘शून्य-कोविड’ नीति में ढील दिए जाने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या में हुई भारी वृद्धि के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर बीजिंग को फटकार लगाते हुए नियमित तौर पर संक्रमण संबंधी वस्तविक आंकड़ा साझा करने का आग्रह किया है। वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि वे जीनोम अनुक्रमण के अलावा कोविड-19 के चलते अस्पताल में भर्ती होने वालों, जान गंवाने वालों और टीका लगवाने वालों से जुड़ा डेटा साझा करें।

WHO की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 की स्थिति पर और जानकारी प्राप्त करने तथा WHO की विशेषज्ञ एवं अन्य सहायता की पेशकश करने के लिए चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बयान के मुताबिक, ‘‘WHO ने एक बार फिर   चीन से महामारी की स्थिति पर विशिष्ट और वास्तविक समय के आंकड़ों को नियमित रूप से साझा करने के लिए कहा है। इसमें जीनोम अनुक्रमण का अतिरिक्त डेटा और संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों, आईसीयू में इलाज हासिल करने वालों, वायरस से दम तोड़ने वालों और टीके लगवाने वालों से संबंधित आंकड़े शामिल हैं।”

बयान में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अधिक संवेदनशील लोगों को गंभीर संक्रमण और मौत से बचाने के लिए टीकाकरण और एहतियाती खुराक लगवाने के महत्व को दोहराया है। इसमें कहा गया है कि बैठक में चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के उच्च अधिकारियों ने महामारी, इसके स्वरूप की निगरानी, टीकाकरण, क्लिनिकल देखभाल, संचार और अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्रों में चीन की रणनीति और उसके कार्यों के बारे में WHO को जानकारी दी। बयान के अनुसार, ‘‘चीनी वैज्ञानिकों को WHO के नेतृत्व वाले कोविड-19 विशेषज्ञ नेटवर्क में नजदीक से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें कोविड-19 नैदानिक ​​प्रबंधन नेटवर्क भी शामिल है।”  

Related posts
अंतर्राष्ट्रीय

सीरिया में जबरदस्त धमाका, 6 लोगों की मौत; शिया मस्जिद में इबादत के समय टैक्सी में किया गया विस्फोट

Image Source : AP सीरिया में मस्जिद के…
Read more
अंतर्राष्ट्रीय

जिसने चुराया मोबाइल, उसी को दिल दे बैठी लड़की, वायरल हो रही अजब प्रेम की गजब कहानी, आए मजेदार कमेंट्स

Image Source : SOCIAL MEDIA Brazil: जिसने चुराया…
Read more
अंतर्राष्ट्रीय

बुरे दौर से गुजर रही चीन की इकोनॉमी, पर कंडोम के बढ़ गए खरीदार, जानिए क्या है वजह?

Image Source : SOCIAL MEDIA बुरे दौर से गुजर…
Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *