हाइलाइट्स
होली में वृंदावन की यात्रा की शुरुआत आप बांके बिहारी मंदिर से कर सकते हैं.
इस्कॉन मंदिर में फूूलों की होली में आप भी शिरकत कर लुत्फ उठा सकते हैं.
Place To Visit Vrindavan in Holi Festival: वृंदावन की होली दुनियाभर में फेमस है. यहां हर साल लाखों की तादात में लोग होली के जश्न को देखने, खेलने और स्थानीय लोगों के उत्साह को महसूस करने के लिए आते हैं. यहां हफ्तेभर पहले से ही होली का जश्न शुरू हो जाता है जिसमें देश ही नहीं, विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में जुटते हैं. इस साल अगर आप भी वृंदावन की होली में हिस्सा लेने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. यहां हम आपका बताते हैं कि आप वृंदावन घूमने का पूरा प्लान किस तरह बनाएं कि आसानी से हर जगह को एक्सप्लोर कर पाएं और यादगार अनुभव साथ लेकर जाएं.
बांके बिहारी मंदिर- अगर आप तीन दिन की यात्रा पर यहां आएं तो होली के दौरान वृंदावन की यात्रा की शुरुआत आप बांके बिहारी मंदिर से कर सकते हैं. यहां की होली दुनिया भर में फेमस है और इसी मंदिर के आसपास होली की सबसे ज्यादा रौनक भी दिखती है. होली के एक सप्ताह पहले से ही आसपास की गलियों और मंदिर परिसरों में होली की हुडदंग शुरू हो जाती है.
इस्कॉन मंदिर- बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित इस्कॉन मंदिर के इर्दगिर्द भी सैलानियों का जमघट देखने को मिलता है. सफ़ेद टाइल्स से बने इस खूबसूरत मंदिर में फूलों की होली होती है. लोग रंग बिरंगे फूलों और पंखुडि़यों को एक दूसरों पर डालते हैं और गोपाल भजन के साथ खुशियां साझा करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Holi 2023: होली को लेकर कंफ्यूजन करिए दूर, जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
प्रेम मंदिर- प्रेम मंदिर को वृंदावन के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है. आप अपने दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत इस मंदिर परिसर से कर सकते हैं. सफेद संगमरमर के इस खूबसूरत मंदिर परिसर में भगवान कृष्ण के सभी रूपों को प्रदर्शित किया गया है. यहां मंदिर के बाहर लाखों की तादात में सैलानी होली का जश्न मनाते नजर आते हैं.
गोविंद देव जी मंदिर- गोविंद देव जी मंदिर यहां के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है. यह मंदिर सात मंजिलों का है जिसे पत्थरों से बनाया गया था. हालांकि अभी यहां 3 मंजिल ही बचे हैं. यहां भी होली बड़े ही धूम धाम के साथ मानना जाता है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के ये 6 मशहूर मंदिर, जहां भक्त और सैलानियों की सालोंभर रहती है भीड़
कृष्ण जन्मस्थली- अंतिम दिन आप कृष्ण जन्मस्थली को जरूर एक्सप्लोर करें. यहां भी होली के कई दिनों पहले से ही रौनक नजर आने लगती है और गली गली में लोग रंग गुलाल खेलते नजर आते हैं. यहां के अंदरूनी परिसर में भी आप सैलानी के रूप में प्रवेश पा सकते हैं और होली खेल सकते हैं. ये जगह रेलवे स्टेशन के काफी करीब है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Holi festival, Lifestyle, Travel
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 06:45 IST