मनोरंजन

Kennedy | 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ होगी प्रदर्शित


Kennedy

Photo – Instagram

मुंबई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘कैनेडी’ (Kennedy) भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (आईएफएफएम) के अंतिम दिन समापन फिल्म के रूप में प्रदर्शित की जाएगी। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आयोजकों ने एक बयान में कहा कि कश्यप तथा फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल भट्ट (Rahul Bhat) और सनी लियोन (Sunny Leone) 20 अगस्त को फिल्मोत्सव के अंतिम दिन फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में दोनों कलाकार फिल्म में अपनी भूमिकाओं के बारे में अपने अनुभव और अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। फिल्म निर्माता ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि ‘कैनेडी’ मेलबर्न में आयोजित होने वाले आईएफएफएम में समापन फिल्म के रूप में प्रदर्शित होगी। आईएफएफएम को लेकर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्साहित हूं। मैं इस कार्यक्रम में भाग लेने और लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए वहां मौजूद रहूंगा और मुझे भरोसा है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।”

यह भी पढ़ें

इससे पहले ‘कान फिल्म महोत्सव’ में फिल्म का ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ हुआ था। ‘कैनेडी’ को प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के तहत प्रदर्शित किया गया था। आईएफएफएम के संस्थापक और महोत्सव निदेशक मितु भौमिक लांगे ने सिनेमा के क्षेत्र में कश्यप के शानदार काम के लिए उनकी सराहना की।

उन्होंने कहा, “कैनेडी’ कोई अपवाद नहीं है। यह एक शक्तिशाली फिल्म है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है। हमें अपनी समापन रात्रि की फिल्म के रूप में ‘कैनेडी’ के प्रदर्शन पर गर्व है और हम महोत्सव में अनुराग कश्यप और प्रतिभाशाली कलाकारों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।” यह आईएफएफएम का 14वां संस्करण है तथा कार्यक्रम का आयोजन 11 से 20 अगस्त तक होगा। (एजेंसी)





Source link

Related posts
मनोरंजन

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Movie Review | करण जौहर ने फैमिली ड्रामा फिल्म में पेश किया मॉडर्न लव स्टोरी, रणवीर-आलिया की दिखी केमिस्ट्री

Photo – Instagram फिल्म : ‘रॉकी और रानी क…
Read more
मनोरंजन

Har Har Mahadev Song Out | 'ओएमजी 2' का नया गाना 'हर हर महादेव' रिलीज, भस्म लगाकर तांडव करते दिखे अक्षय कुमार

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)…
Read more
मनोरंजन

Sunny Deol | ये सियासी खेल है जो नफरत पैदा करता है, दोनों देशों के लोगों के दिलों में समान प्यार है : सनी देओल

Photo – Instagram मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर…
Read more