खासफीचर

Ind Vs Wi Live:107 रन पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिरे, जडेजा और कुलदीप के जोड़ी ने पांच विकेट झटके – Ind Vs Wi Odi Live Score: West Indies Vs India 1st Odi Match Scorecard Ball By Ball Updates


08:53 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिरे

107 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट गिर चुके हैं। कुलदीप यादव ने यानिक को आउट पर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। यानिका ने नौ गेंद में तीन रन बनाए और कुलदीप ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। 22 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 114 रन है।

08:45 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रन के पार

सात विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। शाई होप के साथ यानिक क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में फंस चुकी है और अब कप्तान होप किसी पुछल्ले बल्लेबाज के साथ मिलकर साझेदारी बनाना चाहेंगे और अपनी टीम को मैच में वापस लाना चाहेंगे।

08:42 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा

99 रन पर वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा है। कुलदीप यादव ने डोमिनिक ड्रेक्स को विकेटों के सामने फंसाया। ड्रेक्स ने पांच गेंद में तीन रन बनाए। अब शाई होप के साथ यानिक क्रीज पर हैं।

08:37 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा

96 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज के छह विकेट गिर चुके हैं। रोमारियो शेफर्ड दो गेंद खेलकर खाता खोले बिना आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया। अब शाई होप के साथ डोमिनिक ड्रेक्स क्रीज पर हैं।

08:34 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI Live: वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौटी

96 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। रवींद्र जडेजा ने पांच गेंद में दो विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने रोवमैन पॉवेल को अपना दूसरा शिकार बनाया। पॉवेल ने चार गेंद में चार रन बनाए। शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़ा।

08:28 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI Live: रवींद्र जडेजा ने हेटमायर को पवेलियन भेजा

रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई है। उन्होंने शिमरन हेटमायर को क्लीन बोल्ड किया। हेटमायर ने 19 गेंद में 11 रन बनाए। अब शाई होप के साथ रोवमैन पॉवेल क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 96 रन है।

07:47 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: शार्दुल ठाकुर ने ब्रेंडन किंग को आउट किया

45 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा है। ब्रेंडन किंग को शार्दुल ठाकुर ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 23 गेंद में 17 रन बनाए। पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही है और भारतीय तेज गेंदबाज इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। अब शाई होप के साथ शिमरन हेटमायर क्रीज पर हैं।

07:43 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: मुकेश कुमार ने अथानजे को पवेलियन भेजा

45 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा है। एलिक अथानजे 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मुकेश कुमार ने उन्हें रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। यह वनडे में मुकेश का पहला विकेट है। अब ब्रेंडन किंग के साथ कप्तान शाई होप क्रीज पर हैं।

07:40 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: अथानजे-किंग ने संभाली पारी

वेस्टइंडीज का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद एलिक अथानजे और ब्रेंडन किंग ने पारी संभाली है। दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं और अच्छी गति से रन बना रहे हैं। इन दोनों की कोशिश बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की होगी। सात ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 39 रन है।

07:19 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: काइल मेयर्स को हार्दिक ने पवेलियन भेजा

सात रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा है। हार्दिक पांड्या ने काइल मेयर्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मेयर्स ने नौ गेंद में दो रन बनाए। अब ब्रेंडन किंग के साथ एलिक अथानजे क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर नौ रन है।

07:04 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने पारी की शुरुआत की है। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर किया। एक ओवर का खेल होने के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन है।

06:39 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

06:37 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: भारत ने टॉस जीता

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वह कई चीजों को आजमाना चाहते हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के पीछे उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है।

06:30 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: मुकेश कुमार का वनडे डेब्यू

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इस मैच में भारत के अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं। इसी दौरे पर टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत के लिए पहला मैच खेला था। अब टेस्ट के बाद उन्हें वनडे में भी डेब्यू का मौका मिला है। मैच से पहले उन्हें भारत की वनडे कैप दी गई।

06:28 PM, 27-Jul-2023

IND vs WI 1st ODI Live: वनडे में भी वेस्टइंडीज पर हावी रहा है भारत

टेस्ट की तरह वनडे भी टीम इंडिया का वेस्टइंडीज पर वर्चस्व लंबे समय से चलता आ रहा है। विंडीज अंतिम बार भारत से वनडे सीरीज 2006 में जीता था। तब से भारत ने विंडीज से लगातार 12 वनडे सीरीज जीत ली हैं। अब उसके निशाने पर लगातार 13वीं वनडे सीरीज होगी।





Source link

Related posts
फीचर

कानपुर-नोएडा एक्सप्रेस वे का निर्माण जल्द होगा शुरू, जानें रूट्स व अन्य डिटेल्स । Noida-Kanpur Expressway will be ready between Noida and Kanpur route and other details

Image Source : PTI कानपुर-नोएडा…
Read more
खासफीचर

Election 2023:mp में कितना कामयाब हो पाएगा अमित शाह का फॉर्मूला? सभी को साधना आसान नहीं - How Successful Will Amit Shah Formula Be In Madhya Pradesh Ahead Of Assembly Lok Sabha Election Updates

Amit Shah Bhopal Visit – फोटो : Agency …
Read more
फीचर

CM Siddaramaiah held a meeting of MLAs | सीएम सिद्धारमैया ने की विधायक दल की बैठक

Image Source : FILE कर्नाटक के…
Read more