खेल

IND vs WI Highlights: सवा सौ से छोटा स्कोर बनाने में छूटे पसीने, शार्दुल के बाद बैटिंग के लिए उतरे रोहित


नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी जीत के साथ आगाज किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने मेजबान विंडीज को पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 23 ओवर में 114 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट लिए. जवाब में भारतीय बैटर्स भी संघर्ष करते दिखे. रोहित नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. भारतीय टीम ने लक्ष्य को 22.5 ओवरों में 5 विकेट पर हासिल किया. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को ब्रिजटाउन में ही खेला जाएगा.

रोहित शर्मा ने छोटे लक्ष्य को देखते हुए ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी को ओपनिंग के लिए भेजा. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम मैनेजमेंट प्रयोग भी करना चाहती है. टेस्ट सीरीज के बाद गिल पहले वनडे में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. वे 16 गेंद पर 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज जेडेन शील्स की गेंद पर आउट हुए. नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया, लेकिन वे एक बार फिर खुद को साबित करने में असफल रहे. सूर्या बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. सूर्यकुमार ने 25 गेंद पर 19 रन बनाए. 3 चौका और एक छक्का लगाया.

ईशान ने खेली अर्धशतकीय पारी
नंबर-4 पर हार्दिक पंड्या उतरे. वे 7 गेंद पर 5 रन बनाकर रन आउट हुए. यानिक करिहा की गेंद पर ईशान किशन ने शॉट खेला. लेग स्पिनर करिहा उनका कैच नहीं लपक सके, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर विकेट से टकरा गई और पंड्या आउट हो गए. इस बीच ईशान किशन ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा. वे 46 गेंद पर 52 रन बनाकर गुडाकेश मोती का दूसरा शिकार बने. 7 चौका और एक छक्का लगाया. नंबर-5 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा तो नंबर-6 पर शार्दुल ठाकुर उतरे, लेकिन शार्दुल बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 4 गेंद पर एक रन बनाकर करिहा का शिकार हुए.

रोहित नंबर-7 पर उतरे
रोहित शर्मा को आखिरकार नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. विराट कोहली को मौका नहीं मिला. 97 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद रोहित और रवींद्र जडेजा ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. रोहित 19 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम ने लक्ष्य को 22.5 गेंद पर हासिल कर लिया. रोहित ने गुडाकेश मोती की गेंद पर विजयी चाैका जड़ा. वहीं जडेजा भी 21 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. एक चौका लगाया.

Mukesh Kumar ODI Debut: सगाई के बाद पलटी इस पेसर की किस्मत, टेस्ट के बाद वनडे में मिला डेब्यू का मौका

इससे पहले वेस्टइंडीज पारी की बात करें, तो कप्तान शाई होप ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंद का सामना किया. 4 चौका और एक छक्का जड़ा. एलिक एथानाजे ने 22, ब्रेंडन किंग ने 17 तो शिमरॉन हेटमायर ने 11 रन बनाए. अन्य 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके. कुलदीप यादव ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिया. 2 मेडन ओवर भी डाले. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर और डेब्यू वनडे खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.

Tags: India vs west indies, Rohit sharma, Team india, West indies



Source link

Related posts
खेल

IND vs WI Suryakumar Yadav flop performace in 1st ODI against West Indies for Team India | पहले वनडे में फेल हुआ रोहित का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, एक बार फिर हुआ फ्लॉप

Image Source : TWITTER (BCCI) भारतीय टीम के…
Read more
खेल

44 गेंद...26 रन....7 विकेट, रोहित शर्मा की एक परेशानी हुई हल, अब वर्ल्ड कप जीतना बाएं हाथ का खेल!

हाइलाइट्स भारत ने वेस्टइंडीज को पहले…
Read more
खेल

Ravindra Jadeja now have the most wickets against West Indies in ODI format | रवींद्र जडेजा बने नंबर 1, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रच दिया इतिहास

Image Source : PTI Ravindra Jadeja IND vs WI: भारतीय…
Read more