खेल

IND vs WI: सैमसन को नहीं मिला मौका, फिर भी मैदान में छाए संजू, जानें क्या है पूरा माजरा


हाइलाइट्स

सैमसन को नहीं मिला मौका,
फिर भी मैदान में छाए संजू
जानें क्या है पूरा माजरा

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को ब्रिजटाउन ( Bridgetown) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. इसके बावजूद वह मैदान में छाए हुए हैं.

दरअसल, संजू सैमसन की जगह टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन के उपर भरोसा जताया है. वहीं वनडे प्रारूप में बल्ले से अबतक कुल खास कमाल नहीं दिखाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. यादव को मैदान में क्षेत्ररक्षण के दौरान सैमसन की जर्सी में देखा गया. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- 66 की औसत से रन ठोकने वाले खिलाड़ी को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह, फैंस हुए नाराज, कप्तान और टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी खरी

सूर्यकुमार का मुरीद हुआ फैन:

एक फैन ने ट्वीट करते हुए सूर्यकुमार की जमकर सराहना की है. उसने लिखा है, ‘संजू सैमसन को आज फिर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली मगर सूर्यकुमार यादव ने उनके नाम की जर्सी पहनकर पूरे देश का दिल जीत लिया है. यादव किसी के साथ अन्याय होता नहीं देख सकते हैं, यादव सबके साथ खड़े रहते हैं यही हमारी खासियत है. सूर्या भाऊ तो महान है.’

संजू सैमसन का वनडे करियर:

बात करें संजू सैमसन के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 66.0 की औसत से 330 रन निकले हैं. संजू के नाम वनडे प्रारूप में दो अर्द्धशतक दर्ज है. यहां उनका सर्वोच्च बल्लेबाजी प्रदर्शन 86 रन का है.

सूर्यकुमार यादव का वनडे करियर:

वहीं बात करें सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 21 पारियों में 24.06 की औसत से 433 रन निकले हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम दो अर्द्धशतक दर्ज है.

Tags: India vs west indies, Sanju Samson, Suryakumar Yadav, Team india



Source link

Related posts
खेल

IND vs WI Suryakumar Yadav flop performace in 1st ODI against West Indies for Team India | पहले वनडे में फेल हुआ रोहित का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, एक बार फिर हुआ फ्लॉप

Image Source : TWITTER (BCCI) भारतीय टीम के…
Read more
खेल

44 गेंद...26 रन....7 विकेट, रोहित शर्मा की एक परेशानी हुई हल, अब वर्ल्ड कप जीतना बाएं हाथ का खेल!

हाइलाइट्स भारत ने वेस्टइंडीज को पहले…
Read more
खेल

Ravindra Jadeja now have the most wickets against West Indies in ODI format | रवींद्र जडेजा बने नंबर 1, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रच दिया इतिहास

Image Source : PTI Ravindra Jadeja IND vs WI: भारतीय…
Read more