01

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर (Swaminarayan Akshardham Temple) एक दर्शनीय मंदिर है जिसका परिसर तकरीबन 100 एकड़ के बड़े क्षेत्र में फैला है. यहां सनातन धर्म की बेहतरीन पौराणिक कथाओं को नक्काशी के माध्यम से पूरे मंदिर की दीवारों, छतों और खंभों पर उकेरा गया है. इस मंदिर का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है जिसमें तकरीबन 20 हजार प्रतिमाएं स्थापित हैं. अक्षरधाम मंदिर संगमरमर और बलुआ पत्थर से बना मंदिर है जो दिल्ली में यमुना के किनारे स्थित है. यहां देश ही नहीं, विदेश से भी लोग दर्शन के लिए लाखों की तादात में आते हैं. Image : Canva