कोरबा। 8 माह पूर्व रिस्दी निवासी 24 वर्षीय युवती लापता हो गई थी। परिजन युवती की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई थी। मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा था। पुलिस ने मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने पूछताछ में बताया कि उसने युवती को मारकर दफना दिया है। पुलिस युवक को लेकर उक्त स्थल पर पहंुची तो युवक भूल गया कि युवती को कहां दफनाया था। आखिरकार पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवती के शव को बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ढेलवाडीह निवासी गोपाल खड़िया नामक युवक का रिस्दी निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच 8 माह पूर्व युवती अचानक घर से लापता हो गई। परिजन युवती की अपने स्तर पर तलाश करते रहे, लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस गुम इंसान दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा था। इस आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। ट्रैक्टर चालक गोपाल ने उस युवती को अपने रिश्तेदारों के घर में रखा और फिर विवाद होने पर मौत के घाट उतार दिया। शव को रिस्दी में ही दफना दिया था। पुलिस आरोपी को लेकर उक्त स्थल पर पहुंची तो वह भूल गया कि उसने युवती को कहां दफनाया है। आखिरकार पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर लिया है। कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया।