हाइलाइट्स
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया
कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 7 विकेट लिए
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने विश्व कप की तैयारी का आगाज जीत से किया. पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया. भारत ने जीत के लिए मिले 115 रन के टारगेट को 163 गेंद रहते हासिल कर लिया. भारत की जीत में 2 गेंदबाजों कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का अहम रोल रहा. इन दोनों गेंदबाजों की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. कुलदीप-जडेजा की जोड़ी ने महज 44 गेंद में वेस्टइंडीज की टीम को साफ कर दिया. इन 44 गेंदों में इन दोनों गेंदबाजों ने महज 26 रन दिए और वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और 3 विकेट पर 88 रन के स्कोर से कैरेबियाई टीम 114 रन पर ऑल आउट हो गई.
भारत की जीत से रोहित शर्मा की वर्ल्ड कप को लेकर एक परेशानी दूर होती दिख रही है. ये परेशानी स्पिन गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने ये सवाल था कि वर्ल्ड कप में किन स्पिनर्स के साथ भारत उतरेगा. मोटे तौर पर दो रिस्ट और दो बाएं हाथ के स्पिनर टीम में जगह बनाने की रेस में थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने जिस तरह की गेंदबाजी की है, उसे देखकर स्पिन गेंदबाजों को लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही.
कुलदीप-जडेजा ने झटके 7 विकेट
कुलदीप ने 3 ओवर ही गेंदबाजी की. इसमें उन्होंने 15 डॉट बॉल फेंकी और 6 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 7 विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. कुलदीप-जडेजा 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर जोड़ी बन गई.
कुलदीप ने भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए
कुलदीप यादव इस साल वनडे में अबतक भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो 9 मैच में 17 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद सिराज के भी इतने ही विकेट हैं. वहीं, रवींद्र जडेज ने भी 4 वनडे में 5 विकेट लिए हैं. इस साल युजवेंद्र चहल ने 2 ही वनडे खेले हैं और उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. यानी प्रदर्शन के पैमाने पर कुलदीप यादव लेग स्पिनर चहल पर भारी हैं.
कुलदीप ने 4 में से 2 विकेट गुगली पर हासिल किए. उन्होंने वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों को अपनी फ्लाइट में फंसाया. कुलदीप विश्व कप के दौरान बीच के ओवर मेें टीम इंडिया के सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. वापसी के बाद से वो विकेट लेने से ज्यादा गेंद की लेंथ पर काम कर रहे हैं और इसके इनाम के तौर पर उन्हें लगातार विकेट मिल रहे.
टीम इंडिया की विश्व कप की प्लानिंग में भी कुलदीप लेग स्पिनर चहल से आगे नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ, रवींद्र जडेजा का स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में दावा मजबूत है और वो गेंद के साथ-साथ बल्ले के साथ भी धमाल मचा सकते हैं. अगर बाकी बचे दोनों वनडे में भी कुलदीप और जडेजा इसी तरह का धमाल मचाने में सफल रहते हैं तो फिर वर्ल्ड कप के लिए इनका टिकट कटना पक्का है और भारत में स्पिन गेंदबाजी की मददगार पिचों पर ये दोनों ये कमाल दिखा सकते हैं, इसका ट्रेलर ये वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में दिखा चुके हैं.
.
Tags: India vs west indies, Kuldeep Yadav, Ravindra jadeja, Team india, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 08:57 IST