जगदलपुर, 12 अप्रेल । जिले के नगरनार स्टील प्लांट में एक ही मांग एक ही नारा एनएमडीसी में रहे नौकरी हमारा, के नारे के साथ श्रमिक-मजदूर संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 अप्रैल 2022 को डीमर्जर के पेपर जारी किए जाने के बाद नगरनार स्टील प्लांट में कार्यरत श्रमिक संघ संयुक्त इस्पात मजदूर संगठन (एआईटीयू) तथा स्टील श्रमिक यूनियन (आइएनटीयूसी) भूप्रभावित कर्मचारी संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गये हैं। यह आंदोलन आगे किस स्तर पर जा कर खत्म होगा यह अनिश्चित है। कर्मचारियों का मत है कि जब तक हमारी नौकरी एनएमडीसी में ही रहेगी इसकी गारंटी प्रबंधन नही दे देता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, भविष्य में इसकी रूपरेखा तय कर संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा।