खेल

वार्नर और पॉवेल के विस्फोट से दिल्ली ने हैदराबाद को दी मात

मुम्बई ,06 मई। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 92) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 67) के आतिशी अर्धशतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 122 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 21 रन से मात देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन का मजबूत स्कोर बनाया और हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। दिल्ली की 10 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि हैदराबाद को 10 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह एक स्थान गिरकर छठे स्थान पर खिसक गयी है।वार्नर ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त तेवर दिखाते हुए मात्र 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की आतिशी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि पॉवेल ने 18 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 35 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 67 रन ठोके। दोनों ने आखिरी पांच ओवर में 70 रन उड़ाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर 26 रन तीन छक्के और एक चौका लगाया। मिचेल मार्श 10 रन ही बना सके।पॉवेल ने आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज बन चुके उमरान मलिक के पारी के आखिरी ओवर में एक छक्का और तीन चौके उड़ाए और 19 रन बटोरे।दिल्ली के गेंदबाज़ों ने बढिय़ा वापसी की । पहले 10 ओवरों में मैच उनकी पकड़ में था लेकिन एडन मारक्रम और निकोलस पूरन की शानदार साझेदारी ने हैदराबाद को मैच में बरकऱार रखा । हालांकि ख़लील अहमद और एनरिक नोर्त्जे ने मैच का रुख़ पलट दिया। शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे पूरन को बाहर का रास्ता दिखाया और अंत में कुलदीप यादव ने मैच को अंजाम तक पहुंचाया। डेविड वॉर्नर इस जीत से बेहद प्रसन्न होंगे क्योंकि दिल्ली अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर जा पहुंची है। हैदराबाद को लगातार पांच जीत मिलने के बाद अब लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।मारक्रम ने 25 गेंदों पर 42 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए। पूरन ने 34 गेंदों पर 62 रन में दो चौके और छह छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 22 रन बनाये। मारक्रम और पूरन ने चौथे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन अंत में दिल्ली का विशाल स्कोर हैदराबाद के लिए काफी बड़ा साबित हुआ।दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 30 रन पर तीन विकेट और ठाकुर ने 44 रन पर दो विकेट लिए।श्री शर्मा ने केरल पर्यटन विकास निगम, केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम, केरल खनिज एवं धातु लिमिटेड, मलाबार सीमेंट लिमिटेड. और केरल राज्य विद्युत विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है। वह केरल पर्यटन के निदेशक तथा उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन के सचिव भी रहे हैं।श्री शर्मा ने केरल में सात वर्ष के अपने दो कार्यकालों के दौरान केरल पर्यटन को गॉड्स ओन कंट्री के रूप में बढ़ावा देने और उसकी ब्रैंडिंग करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।00

Related posts
खेल

IND vs WI Suryakumar Yadav flop performace in 1st ODI against West Indies for Team India | पहले वनडे में फेल हुआ रोहित का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, एक बार फिर हुआ फ्लॉप

Image Source : TWITTER (BCCI) भारतीय टीम के…
Read more
खेल

44 गेंद...26 रन....7 विकेट, रोहित शर्मा की एक परेशानी हुई हल, अब वर्ल्ड कप जीतना बाएं हाथ का खेल!

हाइलाइट्स भारत ने वेस्टइंडीज को पहले…
Read more
खेल

Ravindra Jadeja now have the most wickets against West Indies in ODI format | रवींद्र जडेजा बने नंबर 1, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रच दिया इतिहास

Image Source : PTI Ravindra Jadeja IND vs WI: भारतीय…
Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *