रायपुर, 06 जून। वीआईपी रोड स्थित एक होटल के बाहर कुछ लडक़े-लड़कियों के आपस में लडऩे का विडियों वायरल होने के बाद थाना तेलीबंाधा पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए धारा 160 भादवि का अपराध पंजिबद्ध किया और विडियो के आधार पर झगडऩ़े वालों की पहचान व पतासाजी कर चार लड़ाकों व दो लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबंाधा पुलिस ने हालहि में वायरल हुए विडियो जिसमें तथा लड़कियों का ग्रुप आपस में हाथापाई कर रहा है पर विडियों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेेते हुए मामलें में चार लडक़ों अविनाश केशव सिंह पिता स्व. प्रेमशंकर राव उम्र 25 साल साकिन वार्ड क्रमांक 31 सुभाष चौक बीरगांव थाना उरला , शुभम कलार पिता चर्तभुज कलार उम्र 26 साल साकिन वार्ड नंबर 35 दुर्गा नगर बीरगांव ,इमरान रिजवी पिता मोहम्मद जाफर रिजवी उम्र 31 साल साकिन सुभाष चौक बिरगांव तथा, अब्दुल रहीस पिता अब्दुल हलीम उम्र 25 साल साकिन शहीद ताज इंजिनियरिंग के पीछे मौदहापारा को तथा दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 4 जून की रात्रि दो पक्ष जिसमें एक पक्ष में 10 लड़कियाँ थी जो उनमें से एक का बर्थडे मनाने और दूसरे पक्ष में 5 लडक़े थे डिनर के लिए वीआईपी रोड के होटल में गए थे। जहां डिनर करने के बाद लड़कियाँ बाहर निकल कर ओला केब का इंतज़ार कर रही थी उसी दौरान दूसरे पक्ष के लडक़े भी बाहर निकले जहाँ आपस में कुछ टिप्पणी होने पर दोनो पक्षों में विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। उसके बाद दोनो पक्ष अपने अपने घर चले गए थे आज पुलिस के बुलाने पर थाना पहुँचें। थाना तेलीबांधा में दर्ज उक्त प्रकरण में एक पक्ष से उक्त नामज़द 4 लडक़ों व दूसरे पक्ष से 2 लड़कियों को गिरफ़्तार किया गया है एवं लडक़ों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया है जहाँ से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है। एक अन्य लडक़े की भी पहचान हो गयी है जिसकी गिरफ़्तारी की जानी है।