मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की मुस्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रही है पहले एक्ट्रेस अपने पति आदिल दुर्रानी से परेशान थी। लेकिन जब उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी में सब कुछ ठीक हुआ तो अब उनकी मां की हालात ख़राब होते जा रही है। बता दें कि एक्ट्रेस की मां को कैंसर के बाद अब ब्रेन ट्यूमर हुआ है और वह इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जिसको लेकर राखी काफी परेशान है। हाल ही में, राखी ने अपनी मां की बीमारी का खुलासा किया है। साथ ही ये भी बताया कि मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं।
मुंकेश अंबानी ने की राखी सावंत की मदद
Mukesh Ambani became the messiah for Rakhi Sawant: दरअसल, राखी सावंत को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया था। इस दौरान राखी ने पैपराजी से बातचीत की हैं। राखी ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मेरी मां के इलाज के लिए मुकेश अंबानी मदद कर रहे हैं। बिल जो ज्यादा है उसको थोड़ा कम कर रहे हैं। मां को 2 महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं।’ राखी ने ये भी बताया कि उनकी मां उन्हें पहचान भी नहीं पा रही हैं और होश में नहीं हैं।
सलमान खान के फटकार के बाद आदिल ने राखी संग कबूला निकाह
बताते चलें कि राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से शादी कर ली है। हाल ही में एक्ट्रेस द्वारा इस बात का खुलासा किया गया। लेकिन कुछ समय बाद ही आदिल खान दुर्रानी ने इस बात से इंनकार कर दिया था। जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी परेशान थी। तो वही इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड के भाईजान ने एक्ट्रेस का साथ दिया। भाई का कर्त्तव्य निभाते हुए सलमान खान ने राखी के पति को समझाया जिसके बाद आदिल ने राखी से अपनी शादी की बात कबूल की।