रायपुर, 11 मई। थाना गुढिय़ारी क्षेत्रांतर्गत विकास नगर स्थित बजरंग चौक के पास मिर्ची पावडर डालकर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार बीएसयूपी कालोनी सड्डू विधान सभा निवासी चेतन नेताम ने थाना गुढिय़ारी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 7 मई को कंपनी के कुछ कागजात लेकर कुरियर करने कोटा गया था एवं कुरियर कर वापस कंपनी जाते समय विकास नगर बजरंग चौक गुढिय़ारी केनरा बैंक के सामने गुपचुप ठेला में गुपचुप खाकर वहीं पब्लिक चेयर में बैठा था, कि शाम करीबन 5:45 बजे भारत माता चैक तरफ से एक एक्टिवा क्रमांक सीजी/04/एम ई/7420 में दो लडक़े आए और एक मोटर सायकल में अन्य लडक़े थे। इसी दौरान एक्टिवा सवार दोनों प्रार्थी के पास आकर एक लडक़ा प्रार्थी के चेहरे में मिर्ची पाउडर लगा दिया तथा उसके हाथ से रखें विवो कंपनी का मोबाईल फोन को लूट लिया तथा दूसरा लडक़ा प्रार्थी का बैग छीन लिया बैग में उसके ओरिजिनल मार्कशीट एवं कंपनी के अन्य दस्तावेज थे। मोबाईल फ ोन व बैग लूटकर भागते समय एक लडक़ा फैज जल्दी गाड़ी स्टार्ट कर बोल कर चिल्लाया तथा गाड़ी स्टार्ट करने वाला लडक़ा साबीर जल्दी बैठ बोला और दोनों फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी में अपराध धारा 392 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस घटना को पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिये। जिसक बाद थाना प्रभारी गुढिय़ारी पुलिस सने पता साजी शुरू कर दी। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से घटना, आरोपियों के हुलियों व उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले एक्टिवा वाहन के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा भाठागांव स्थित ढेबर सिटी निवासी फैज ईसा उर्फ फैजु को पकडक़र प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी मोहम्मद शाबीर के साथ मिलकर प्रार्थी पर मिर्ची पावडर डालकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी मोहम्मद शाबीर खान को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन फोन, बैग दस्तावेज सहित तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।