बालोद, 27 मई । बालोद के लाटाबोड़ से टेकापार के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर किया गया है। मृतक अपनी नवजात बेटी की छ_ी (जन्मोत्सव) कार्यक्रम के ही दिन हॉस्पिटल से बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र लेकर घर जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार गुंडरदेही ब्लाक के गांव सलोनी का रहने वाला टामेश कुमार उईके शुक्रवार को अपने घर पर अपनी नवजात बेटी का छट्टी कार्र्यक्रम मना रहा था इसी दौरान वह अपने भाई रुस्तम उइके के साथ सिवनी हॉस्पिटल से अपनी बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र लेकर अपने गांव गुंडरदेही ब्लाक के सलोनी जा रहे थे, इसी दौरान लाटाबोड़ से टेकापार के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारा, जिससे टामेश उइके की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रुस्तम उइके गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है जहां उसका उपचार जारी है किंतु उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहार बालोद थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच में जुटी है।