सेहत

बाढ़-बारिश के बाद दिल्ली में डेंगू का कहर, 6 साल में सबसे ज्‍यादा आए मामले, लोगों ने भी की लापरवाही


हाइलाइट्स

दिल्‍ली में पिछले पांच साल की तुलना में डेंगू के मामले बढ़े हैं.
मच्‍छरों का लार्वा मिलने पर इस साल एमसीडी ने 13 हजार से ज्‍यादा घरों के चालान काटे हैं.

Dengue in Delhi: बाढ़ और बारिश के बाद आई फ्लू से जूझ रही दिल्‍ली पर एक और मुसीबत आती दिखाई दे रही है. राजधानी में डेंगू के मामलों में बढ़ोत्‍तरी देखी जा रही है. दिलचस्‍प है कि जुलाई के महीने तक डेंगू के मामलों में यह उछाल पिछले कई सालों से ज्‍यादा है. इतना ही नहीं दिल्‍ली नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार दिल्‍लीवासियों की बड़ी लापरवाही का नमूना भी सामने आया है, जिसके चलते डेंगू के मामले और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

हाल ही में दिल्‍ली नगर निगम की ओर से जारी की गई वैक्‍टर बॉर्न डिजीज की रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2023 तक दिल्‍ली में डेंगू के कुल 187 मामले आ चुके हैं. जबकि पिछले सालों पर गौर करें तो यह संख्‍या काफी ज्‍यादा है. पिछले कई सालों की तुलना करें तो साल 2022 में डेंगू के 159, 2021 में 47 और 2020 में डेंगू के 28, 2019 में 83 डेंगू के मरीज सामने आए थे. ऐसे में पिछले सालों की तुलना में यह संख्या ज्‍यादा है.

ये भी पढ़ें- जन्‍म से जुड़ी दो बहनों को एम्‍स ने किया अलग, लिवर-हार्ट भी था एक, 11 डॉक्‍टरों की टीम ने किया कारनामा

dengue in delhi, dengue cases in delhi, malaria in delhi, chikungunya, dengue and malaria
दिल्‍ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं.

इस बार ज्‍यादा लापरवाह हुए दिल्‍लीवाले
एमसीडी की कार्रवाई के आंकड़े भी इस बार चौंकाने वाले हैं. इससे साबित होता है कि बिना मॉनसून के हुई बारिश के दौरान लोगों ने सावधानियां नहीं बरतीं, जिसका नतीजा यह हुआ कि मच्‍छरों की पैदावार बढ़ गई. एमसीडी के अनुसार इस बार 1 लाख 14 हजार से ज्‍यादा घरों में मच्‍छरों का लार्वा पाया गया है. जबकि पिछले दो साल में लगभग 50-55 हजार घरों में ही मच्‍छरों का लार्वा मिला था.

घरों में बड़ी मात्रा में मच्‍छरों का लार्वा मिलने के बाद एमसीडी ने पिछले 4 साल की तुलना में इस साल सबसे ज्‍यादा करीब 81 हजार घरों में कानूनी नोटिस भेजे हैं. जबकि नोटिस का जवाब न देने पर करीब 18 हजार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. इस साल सबसे ज्‍यादा 13134 चालान काटे गए हैं. जबकि पिछले साल यह संख्‍या 6 हजार के आसपास थी.

घरों में मिला लार्वा हो सकता है खतरनाक
दिल्‍ली एमसीडी में नोडल अधिकारी रहे डॉ. सतपाल कहते हैं कि इस बार इतनी बड़ी संख्‍या में घरों में मिला मच्‍छरों का लार्वा काफी खतनाक हो सकता है. चूंकि घरों में गंदा पानी कम ही जमा होता है. अधिकांश साफ पानी ही इकठ्ठा रहता है, फिर चाहे कूलर, एसी या घर के कोनों में पड़ा हुआ साफ पानी हो. यह भी बात है कि साफ पानी में डेंगू का मच्‍छर पनपता है, ऐसे में भले ही वह लार्वा नष्‍ट कर दिया गया है, या वह मच्‍छर नहीं बन पाया है लेकिन फिर भी डेंगू के मच्‍छरों के बढ़ने की आशंका पैदा होना लाजिमी है.

डॉ. सतपाल कहते हैं कि महज 10 दिन के अंदर लार्वा मच्‍छर में बदल जाता है. ऐसे में एमसीडी की कार्रवाई तक संभव है कि लार्वा मच्‍छर बन चुका हो. इस बार बिन मौसम बारिश के चलते मच्‍छरों की संख्‍या बढ़ने को लेकर पहले ही अनुमान लगाया गया था. ऐसे में संभव है कि डेंगू के मामले बढ़ें. इसलिए इस बार बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.

बरतें सावधानी, डेंगू से बचें
डॉ. सतपाल कहते हैं कि बाढ़ और बारिश के चलते पैदा हुए हालातों के बाद लोगों को विशेष रूप से सावधान होने की जरूरत है. खासतौर पर छोटे बच्‍चों को पूरे कपड़े पहना कर रखें. पार्क या हरियाली वाली जगह में घूमने जाएं पैर और हाथों को ढकने वाले कपड़े पहनकर जाएं. घरों में पानी न जमा होने दें. डेंगू या मलेरिया के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं, हालात के गंभीर होने का इंतजार न करें.

ये भी पढ़ें- भारत में बढ़ रहीं आंखों की बीमारियां-अंधापन, एम्‍स के इन 17 विजन सेंटर्स पर कराएं फ्री इलाज, और खोलने की तैयारी

Tags: Delhi MCD, Delhi news, Dengue



Source link

Related posts
सेहत

World Hepatitis Day: लिवर को खोखला कर देता है हेपेटाइटिस संक्रमण, कैंसर की बन सकता है वजह, 5 तरीकों से करें बचाव

हाइलाइट्स हेपेटाइटिस संक्रमण की वजह…
Read more
सेहत

Benefits of not drinking tea | चाय नहीं पीने के फायदे भी जान लीजिए, आदत बन चुकी है तो महीने भर परहेज़ करके आज़मा कर देख लें

सीमा कुमारी नई दिल्ली: अक्सर लोगों क…
Read more
सेहत

बाहर निकले पेट को करना है अंदर? सुबह उठते ही बिस्तर पर करें 3 एक्‍सरसाइज, Belly Fat हो जाएगा कम

हाइलाइट्स सुबह सुबह उठकर आप लेग रेज…
Read more