रायपुर, 08 जून । राजधानी में मंगलवार को एकर 15 वर्षीय आदिवासी बच्चे को मोबाइल चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर पिटाई करने तथा विडियो बनाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि बासीन महासमुंद निवासी पीडि़त बालक अपने परिचित के साथ निजी काम से होटल सिटी पैलेस में रुका हुआ था। जिस पर किसी ग्राहक का मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर होटल मालिक सुभाष सोनी ने बालक को निर्वस्त्र करके उसकी पिटाई की थी तथा माफी मांगने का दबाव बनाकर उसका वीडियो बना लिया था। जिसके बाद बालक ने होटल के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे बालक के सिर नाक में चोट आने से विहान हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। घटना सामने आने के बाद पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुभाष सोनी व अन्य के खिलाफ धारा 346 के तहत थाना गोलाबाजार में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पीडि़त और अन्य के कथन दर्ज किए गए जिसके आधार पर प्रकरण में किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 , अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम की धारा 294 , 323 भी जोड़ी गई है। मामलें में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष सोनी और उसके सहयोगी श्रीधर राव को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।