बेमेतरा,16 मई । बेमेतरा में एक पिता ने अपने बेटे को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह मोटरसायकल के लिए जिद कर रहा था। कुछ दिनों पूर्व हुए इस कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया है। मामलें में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार मामला बेमेतरा जिले की ग्राम बिटकुली का है जहां मृतक किशन साहू की धारदार हथियार से गले में हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने से मौत हो गई। घटना क बाद बेमेतरा पुलिस मामलें की जांच कर रही थी। जांंच में सामने आया कि मृतक का पिता ही उसका कातिल है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता नकुल साहू को गिरफ्तार कर उससे पुछताछ की तो उसने अपना अपराध कबुल कर लिया। पुछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक उसका पुत्र कहीं भी आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल की मांग करता था तथा आरोपी पिता द्वारा नहीं देने पर मृतक पुत्र गाली गलौज कर परेशान करता था। घटना के दिन आरोपी पिता ने पुत्र किशन से गांव जाने के लिए कहा जिसपर किशन ने मोटरसाइकिल के बिना नहीं जाने की बात कही। जिसपर किशन के पिता का गुस्सा बढ़ गया और उसने अपने पुत्र के सिर पर पत्थर से हमला कर चोट पहुंचाई तथा घायल पुत्र किशन के गले को हसीआ से काट दिया। इस घटना में किशन की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मामलें में थाना चंदनु पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। तथा उसके खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।