दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
रायपुर, 25 अप्रैल (। देवेन्द्र नगर में बीती देर रात में पान दुकानदार और ग्राहक के बीच मामूली बात पर एक-दूसरे को बियर की बोतल से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर में विशाल दास मानिकपुरी 21 वर्ष का रंगरसीया पान दुकान है। 24 अप्रैल को देर रात करीब 12.30 बजे महेश कालोनी गुढिय़ारी निवासी संतोष झा सिगरेट खरीदने पहुंचा। उस समय पान दुकान में कुछ और ग्राहक पहले से वहां खड़े हुए थे। संतोष ने काउंटर में पैसे रखकर दुकानदार विशाल से सिगरेट मांगी, लेकिन विशाल दूसरे ग्राहको को सामान देने में व्यस्त था इस बात से नाराज होकर संतोष नाराज होकर दुकानदार से विवाद करने लगा। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ते गया और गुस्सें में आकर संतोष ने विशाल पर बियर की बोतल से हमला कर दिया, वहीं विशाल ने भी संतोष पर बियर की बोतल दे मारी। इससे दोनों को चोटें आई है। घटना के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में काउंटर प्रकरण बनाते हुए दोनों के खिलाफ धारा 294, 506, 324 के तहत अपराध दर्ज किया है।