छत्तीसगढ़

नीलकुसुम का हत्यारा शाहबाज राजनांदगांव से गिरफ्तार, दिनदहाड़े घर में घुसकर नुकीले पेचकस से 51 बार किया था हमला

कोरबा। जिले पंप हाउस में युवती की दिनदहाड़े पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई थी। युवक ने 51 बार हमला किया गया था। सीने में गहरे जख्म और खून अधिक बहने के कारण युवती की मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार पुलिस ने आरोपी शाहबाज को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया है।सीएसईबी चौकी अंतर्गत पंप हाउस में विगत 24 दिसंबर को एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया है। आरोपी दिनदहाड़े नीलकुसुम के आवास में पीछे के दरवाजे से पहुंचा था। उस वक्त नीलकुसुम घर में अकेली थी। मां फूलजेना डीएवी स्कूल में काम करने गई हुई थीं। पिता भी काम पर चले गए थे। भाई नीलेश मां को स्कूल छोड़ने के बाद परिजनों के पास दादरखुर्द चला गया था। आरोपी शाहबाज ने पेचकस से 51 बार नीलकुसुम पर हमला किया। इस दौरान नीलकुसुम का मुंह तकिए से दबाकर रखा, ताकि उसकी चीख पुकार कोई बाहर न सुन सके। दोपहर करीब 12.30 बजे भाई नीलेश जब घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। वह घर के पीछे वाले हिस्से से भीतर पहुंचा तो देखा कि कमरे में जमीन पर नीलकुसुम की लाश पड़ी हुई है। आसपास काफी मात्रा में खून फैला हुआ था। पुलिस को घटनास्थल से फ्लाइट की दो दिन पुरानी गुजरात की टिकट मिली थी। टिकट शाहबाज के नाम से थी। नीलकुसुम के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि शाहबाज कोरबा से जशपुर के बीच चलने वाली बस में कंडक्टर का काम करता था। वह नीलकुसुम को मोबाईल पर फोन करता था। वह उससे बात नहीं करना चाहती थी। इसी आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार सप्ताह भर में पुलिस ने नीलकुुसुम के हत्यारे को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts
छत्तीसगढ़

बालको ने विश्व युवा कौशल दिवस पर वेदांत स्किल स्कूल में किया समारोह का आयोजन

बालकोनगर, 15 जुलाई 2023। वेदांता समूह क…
Read more
छत्तीसगढ़

बालको की उन्नति परियोजना से बनी चॉकलेट ने महिलाओं को बनाया उद्यमशील

बालकोनगर, 06 जुलाई 2023। वेदांता समूह क…
Read more
छत्तीसगढ़

बालको विस्तार परियोजना से और मजबूत होगी जिले व राज्य की अर्थव्यवस्था, 86 प्रतिशत मानव श्रम स्थानीय

0 छत्तीसगढ़ राज्य की नजरों से भी देखें…
Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *