ब्राज़ील ,06 मई। भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने ब्राजील में चल रहे 24वें मूक बधिर ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई। उन्होंने पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला। धनुष के अलावा इसी स्पर्धा में शौर्य सैनी ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया।मूक बधिर ओलंपिक के तीसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में आठ खिलाडिय़ों के बीच फाइनल मुकाबला था। इसमें धनुष ने 247.5 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पर कब्जा किया। दक्षिण कोरिया के किम वू 246.6 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे वहीं भारत के शौर्य सैनी ने 224.3 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया।भारत को इस मूक बधिर ओलंपिक में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में भी गोल्ड मिला है। भारतीय टीम ने जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर स्वर्ण जीता है। फिलहाल भारतीय टीम दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ पदक तालिका में आठवें पायदान पर है।पूर्व ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने धनुष और शौर्य को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जब पोडियम पर दो भारतीय झंडे एक साथ लहरा रहे हों तो इससे अच्छी फिलिंग और कुछ नहीं हो सकती। धनुष और शौर्य आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। आपके जोश, जज्बे और मेहनत को सलाम है।