बीजिंग ,14 जून । दक्षिण-पश्चिम चीन में पुरातत्वविदों ने एक रहस्यमयी खजाना खोज निकाला है, जिसको लेकर माना जा रहा है, कि किसी रहस्यमयी साम्राज्य के राज खुल सकते हैं। पुरातत्वविदों ने जो खजाना खोजा है, उसमें अति प्राचीन कछुए, बलि की बेदी जैसी दुर्लभ सामग्रियां हैं।
3 हजार साल पुरानी कलाकृतियां कछुआ के आकार का बॉक्स और एक बलि की वेदी, दक्षिण-पश्चिम चीन में पुरातत्वविदों ने 3,000 साल से ज्यादा पुराने 13,000 अवशेषों के खजाने खोजे हैं। चीनी राज्य मीडिया ने सोमवार को बताया कि, इन अवशेषों में कई सोने, कांस्य और जेड से बने हैं। पुरातत्वविदों ने चेंगदू के पास सैंक्सिंगडुई पुरातात्विक स्थल पर छह बलिदान गड्ढों भी पाए गए हैं।