कोरबा। कोरबा सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक साथ ईडी का छापा पड़ा है। सुबह 4 बजे से रायपुर, भिलाई और बिलासपुर सहित कई जिलों में छापामार कार्रवाई की गई है। प्रदेश में आईएएस अधिकारी, कारोबारी और कांग्रेस नेताओं के निवास स्थान पर ईडी ने दस्तक दी है।
बताया जा रहा है कि जिले के टीपी नगर स्थित पाश इलाके में विपुल पटेल के निवास पर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपुल पटेल मुख्यमंत्री की पूर्व निज सचिव सौम्या चौरसिया के रिश्तेदार हैं। जिनके निवास पर छापा पड़ा है। ईडी की 5 सदस्यीय टीम तड़के 4 बजे से ही जिले में पहुंची है। छापामार कार्रवाई अभी जारी है। ज्ञात हो कि आज ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर पाली तानाखार विधानसभा के गांव पिपरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रवास पर हैं। पाली तानाखार के गांव लाफा में भेंट मुलाकात के तहत जनता से मिलेंगे। ऐसे में जब सीएम कोरबा जिले में हैं, ठीक इसी दिन ईडी के छापे भी पड़े है।। जिसे लेकर शहर में कई तरह की चर्चा हो रही है।