हैलाकांडी (असम)। उदयपुर में हुई दर्जी की निर्मम हत्या के बाद से ही देश में हड़कंप मचा हुआ है। जिस तरह से मोहम्मद गौस और रियाज से कन्हैलाल को मारा है वह किसी की भी रूह कंपा सकता है। कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiya Lal Murder) की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जिस तरह से हत्या करके वीडियो बनाई गयी और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वह एक प्लानिंग दिखाई पड़ती है। आरोपियों के तार पाकिस्तान और अन्य इस्लामिक देश के साथ जुड़े होने के कारण इस पूरे मामले की जांच एनआईए कर रहा है। जांच एजेंसी हर एंगल से इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। मोहम्मद गौस और रियाज के अलावा एक पूरा गैंग इस वारदात की प्लानिंग कर रहा था। इस गैंग से जुड़े तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गये लोगों से जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि अगर दर्जी की हत्या में सफलता नहीं मिलती है तो उनका एक बैकअप प्लान भी था। दर्जी को मारने से पहले इस पूरे गैंग ने मीटिंग की थी।