राष्ट्रीय

ईटानगर में भूस्खलन, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत

ईटानगर ,16 मई। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में बीती रात भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के कम से कम तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डी-सेक्टर में पंजाबी ढाबे के पीछे स्थित एक कच्चे मकान पर चट्टान का बड़ा हिस्सा गिर गया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।ईटानगर थाना प्रभारी सिमी ने कहा, भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में चट्टान का एक बड़ा हिस्सा एक कच्चे मकान के ऊपर आ गिरा। इसमें रहने वाले एक ही परिवार के नौ सदस्यों में से तीन जिंदा दफन हो गए और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा, बचाव दल में अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मी, स्थानीय पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मी शामिल थे। स्थानीय लोगों और मशीनरी की मदद से दो शव बरामद किए, जिनमें एक लडक़े की पहचान तापस राय (15) और दूसरे की पहचान 50 वर्षीय नागेन बर्मन के रूप में हुई है। कुसुम राय नाम की एक महिला की तलाश जारी है।थाना प्रभारी ने कहा, ईटानगर और नाहरलगुन के बीच सोमवार सुबह शिव मंदिर क्षेत्र के पास मोदिरिजो गांव में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो घर बह गए। इस घटना में हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सिर्फ राजधानी ईटानगर ही नहीं, बल्कि राज्य के अन्य हिस्सों में लगभग एक सप्ताह से हो रही लगातार भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।इस बीच, ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स जिला प्रशासन ने निरंतर बारिश की इस स्थिति को देखते हुए भूस्खलन वाले संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से इन इलाकों को खाली करने और किसी सुरक्षित स्थान या राहत शिविरों में जाने की अपील की है। प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीईओसी) से टोल फ्री नंबर 1077, 878-7336331, 9436415828 पर संपर्क करने को कहा है।

Related posts
राष्ट्रीय

वेदांता एल्यूमिनियम के उत्पाद पर्यावरणीय रूप से सस्टेनेबल हैं, अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने किया सत्यापित

एनवायर्नमेंटल प्रोडक्ट डिक्लेरेशन…
Read more
राष्ट्रीय

मातृत्व एवं करियर की जिम्मेदारियों को साथ निभाती बालको की कामकाजी महिलाएं

मदर्स डे दुनिया भर की उन अविश्वसनीय…
Read more
राष्ट्रीय

हैप्पिएस्ट वर्कप्लेस अवार्ड 2022 से सम्मानित हुआ बालको

कोरबा । वेदांता समूह की कंपनी भारत…
Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *