इंदौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा की इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की भी राजधानी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इंदौर के जायको का विशेष रूप से उल्लेख किया और प्रवासियों से कहा कि वे अवश्य उनका स्वाद भी ले। पोहे, साबूदाने की खिचड़ी के साथ शिकंजी और 56 दूकान, सराफा का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप जिस शहर में है, वो भी अदभुत है, इंदौर शहर के लोग कहते है पर इंदौर एक दौर है जो विरासत को संजोए रहता है। खाने पीने के लिए अपना इंदौर देश ही नहीं दुनिया में लाजवाब है। यहां की नमकीन, साबूदाने की खिचड़ी, कचोरी, समोसे, शिकंजी जिसने भी देखा उसके मुंह का पानी नहीं रुका। 56 दुकान तो मशहूर है ही सराफा भी खूब मशहूर है। इसलिए कुछ लोग इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी कहते हैं। मुझे विश्वास है यहां के अनुभव आप खुद भी नहीं भूलेंगे और वापस जाकर दूसरों को यहां के बारे में बताना भी नहीं भूलेंगे।
००