व्यापार

अब नहीं बढ़ेगी महंगाई! आरबीआई बढ़ाएगा नीतिगत दरें

नई दिल्ली ,14 जून। भारत में महंगाई पिछले कुछ महीनों से जोरों पर है। इसके बावजूद एसबीआई की एक रिपोर्ट का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) महंगाई काबू करने के मामले में काफी आगे रहा है। वहीं, जानकार आश्वस्त हैं कि आरबीई अगस्त और अक्टूबर में मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट बढ़ाएगा, जबकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि महंगाई के अब इस स्तर से ऊपर जाने के आसार नहीं हैं।

एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा लगता है कि महंगाई दर अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। खुदरा मुद्रास्फीति अप्रैल में करीब 8 साल के उच्च स्तर 7.79 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। हालांकि, मई में यह कुछ नरम होकर 7.04 प्रतिशत पर आ गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य (कोर) मुद्रास्फीति भी मई में नरम पडक़र 6.09 प्रतिशत रही, जो अप्रैल में 6.97 प्रतिशत थी। इसमें 2022-23 में औसत महंगाई दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।

एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने कहा है कि हमारा मानना है कि आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये काफी आगे है और फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) अमेरिका में मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए रिजर्व बैंक के मॉडल को अपना सकता है। दरअसल, ऐसी चर्चाएं सामने आ रहीं थीं कि आरबीआई महंगाई काबू करने में पिछड़ गया है। बता दें कि अमेरिका में महंगाई दर मई में चार दशक के उच्च स्तर 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा अनुमान है कि आरबीआई अगस्त में मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में वृद्धि कर सकता है। जिसकी वजह से जून में मुद्रास्फीति 7 फीसदी से ऊपर रह सकती है। इसके बाद अक्टूबर में भी रेपो रेट में वृद्धि की जा सकती है जिससे नीतिगत दर महामारी-पूर्व स्तर 5.5 प्रतिशत से ऊपर निकल सकती है। फिलहाल इससे रेपो रेट 4.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। आरबीआई ने पिछले 1 महीने में 2 बार रेपो रेट बढ़ाया है। रिजर्व बैंक ने इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिये मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है जो एसबीआई की रिपोर्ट में अनुमानित दर के समान है।

Related posts
व्यापार

NSE india make profit in june quarter increase 9 percent know 5 year data | जिसके दम पर निवेशक बनाते मोटा पैसा, उसकी आर्थिक स्थिति जान झूम उठेंगे आप

Photo:FILE NSE india NSE India: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)…
Read more
व्यापार

Google के बाद अब Microsoft ने किया गड़बड़झाला, EU ने शुरू की प्रतिस्पर्द्धा-रोधी जांच

Photo:FILE Microsoft दुनिया की प्रमुख टेक्नोलॉज…
Read more
व्यापार

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर आ गई Good News, डेलॉयट ने अगले दो वर्षों के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

Photo:FILE Indian Economy दुनिया भले ही 2023 में मंदी के…
Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *